Posts

माँ

Image
हम सब की लाइफ मै कुछ बाते ऐसी होती है जिसे हम काभी नहीं समझ पाते. जब हम जन्म लेते है तब हमे दुनिया के बारे मे पता नहीं होता की हम कहा है.  उस समय क्या हम कुछ भी सोच पाते है नहीं.  क्युकी हम बहोत ही छोटे होते. एक माँ का एहसास उसकी गोद का सहारा होता है. माँ हमे दुनिया मे लाने से पहले बहोत दुख सहती है. पर माँ से पूछो तो कहती है वो उसके जीवन का सुखी भरा पल होता है.  उसके बाद हमे पालने से लेकर हमारा अस्तित्व बनना हमारे लिए सोचना उसका एक सपना सा बन जाता है.  हम छोटे से बड़े होने तक  वो सब सीखते है जो हमेशा सिखाया बताया जाता है पर उसके बाद ऐसा क्या होता है की हम दुनिया के रंग मे बदलने लगते है. बच्चा जवान होकर अपने माँ के प्यार को क्यों भूलने लगता है.  एक समय आता है माँ पापा नहीं रहते ओर मानों दुनिया मै हम वैसे बन जाते है जो हम नहीं है. लाइफ ऐसे है या हम दुनिया के रंग मे ढल जाते है. दोस्तों माँ से अलग होने के बाद या खोने के बाद दुनिया मे सच मे कुछ नहीं होता इसलिए जितना पल जीवन का बचा है माँ के साथ रहो बाकि दुनिया तो खुली किताब है चाहो तो अच्छा बना दे चाहो तो बुरा बन...