Posts

Showing posts from July, 2020

हमारी जिंदगी

Image
वो जो कहते थे कि वक़्त ही वक़्त हैं तुम्हारे लिए. आज कहते हैं कि तुम्हारे सिवा भी बहुत काम होते हैं. खुद को इतना मजबूत बनाओ कि जो लोग आपको खुद से दूर कर चुके हैं टाइम आने पर वो आपको देखने को तरश जाए. जो लोग दिल से सच्चे होते हैं जिंदगी उनका ही ज्यादातर इम्तेहान लेती हैं. अगर उदास हो तो अकेले मे रोया करो, क्युकी आज कल आँशु को पोंछने कोई नहीं आता हैं. इतना भी किसे के पीछे मत भागना कि पेरो से ज्यादा दिल ही थक जाए. तुम उसे छूलो और वो तुम्हे छुले इतना प्यार तो कोरोना वायरस के ही पास हैं. जब अंदर से दिल दुखता हैं और जुबान से कुछ नहीं निकल पाता तो आँखे ही सहारा होती हैं और तबही  ये बरसने लग जाती हैं जिसे निभाना कहते हैं ये बस कुछ ही लोगों को आता हैं. ये कहना तो बहुत ही आसान हैं कि मोहबत हैं मुझे, तुमसे किसी को प्यार करना बड़ी बात नहीं हैं. लेकिन किसी का प्यार पाना बहुत बड़ी बात हैं. कभी कभार इंसान इतना टूट जाता हैं कि उसका बात करना तो दूर जीने तक का मन नहीं करता हैं जमाना बिलकुल बदल गया हैं  आज कल लोग मासूम लोगो को बेवकूफ समझते हैं. आज कल के ये लोग थोड़ा सा अपनापन दिखा कर बहुत दूर चले जात...

अज्ञात प्लेनेट

Image
बस  एक  कहनी ओर..... मैं आपका स्वागत है दोस्तो. Story... दोस्तो मैं आज आपके लिए एक कहानी लाया हूँ जिसे बच्चे भी पढ़ सकते है. यह कहानी एक ऐसे ब्रह्माण्ड (universe) की है जहाँ एक ऐसा जीवन था जो हर कोई जीना चाहता था.  ये टाईम सतयुग का था जहाँ ईश्वर के द्वारा दिया गया लोगो को एक वरदान था की अगर इंसान उनके बनाये नियमो से चलते है तो उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होंगी ओर यदि वह नहीं चलते तो नर्क की. ईश्वर ने संसार तो बनाया साथ ही जीवन को सुचारु रूप से चलाने व चलने के लिए विशेष प्रकार के मार्ग भी बताये. धीरे धीरे समय बीतता रहा लोग सतयुग मे बहुत ही खुश थे लोग एक दूसरे से प्यार करते भाईचारे से रहते कोई किसे को मरता नहीं था लोगो के दिलो मे एक दूजे के लिए भरपूर सम्मान था.  परंतु जैसे-जैसे टाईम बीतता रहा संसार मे अशांति फ़ैल गई.  क्युकी तब तक एक शैतान ने अपना अधिकार जमाना शुरू  कर दिया लोगो मे अपना वर्चस्व कायम किया उनको लालच के दलदल मे धकेल दिया लोग जितना पाप करते गए उतना उस शैतान की ताकत बढ़ती  गई. लोग भगवान को ना पूज कर शैतान को पूजते जिसे पृथ्वी के लोग सतयुग से ...