हमारी जिंदगी

वो जो कहते थे कि वक़्त ही वक़्त हैं तुम्हारे लिए. आज कहते हैं कि तुम्हारे सिवा भी बहुत काम होते हैं. खुद को इतना मजबूत बनाओ कि जो लोग आपको खुद से दूर कर चुके हैं टाइम आने पर वो आपको देखने को तरश जाए. जो लोग दिल से सच्चे होते हैं जिंदगी उनका ही ज्यादातर इम्तेहान लेती हैं. अगर उदास हो तो अकेले मे रोया करो, क्युकी आज कल आँशु को पोंछने कोई नहीं आता हैं. इतना भी किसे के पीछे मत भागना कि पेरो से ज्यादा दिल ही थक जाए. तुम उसे छूलो और वो तुम्हे छुले इतना प्यार तो कोरोना वायरस के ही पास हैं. जब अंदर से दिल दुखता हैं और जुबान से कुछ नहीं निकल पाता तो आँखे ही सहारा होती हैं और तबही ये बरसने लग जाती हैं जिसे निभाना कहते हैं ये बस कुछ ही लोगों को आता हैं. ये कहना तो बहुत ही आसान हैं कि मोहबत हैं मुझे, तुमसे किसी को प्यार करना बड़ी बात नहीं हैं. लेकिन किसी का प्यार पाना बहुत बड़ी बात हैं. कभी कभार इंसान इतना टूट जाता हैं कि उसका बात करना तो दूर जीने तक का मन नहीं करता हैं जमाना बिलकुल बदल गया हैं आज कल लोग मासूम लोगो को बेवकूफ समझते हैं. आज कल के ये लोग थोड़ा सा अपनापन दिखा कर बहुत दूर चले जात...